रक्षाबंधन के पर्व पर शासन ने लिया यह निर्णय

रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं तो यह उपहार दिया है। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं 48 घंटे तक फ्री आवागमन कर सकेंगी। महिलाओं के लिए यह फ्री बस सेवा 48 घंटे के लिए उपल्बध रहेगी।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह सेवा 9-10 अगस्त रात 12 बजे से 11-12 रात 12 बजे तक लागू रहेगी। प्रदेश सरकार इससे पहले भी महिलाओं को फ्री बस सेवा देती रही है।

शासन के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस उप्र सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंनें कहा है कि 10 अगस्त की रात 12 बजे 12 अगस्त 2022 की रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करें।

इस बार रोडवेज में कानपुर, लखनऊ, अयोध्या आदि रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन के बजाए फ्री यात्रा के मैनुअल टिकट बनाए जा सकतें हैं।

About Post Author