ट्रेनों में चढ़कर लूट करने वालों को जीआरपी की टीम ने किया गिरफ्तार, लोगों को बेचते थे चोरी का सामान

रिपोर्ट – सुरेश कुमार सविता 

कानपुर – आउटर से धीमी गति में गुजरने वाली ट्रेन ऑन में चढ़कर यात्रियों से मोबाइल कीमती सामान आदि लूटने वाले गिरोह के सात सदस्यों को कानपुर सेंट्रल जीआरपी ने हैरिस गंज पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। ये लोग चोरी करने के बाद स्टेशन बदल देते थे और अनजान लोगो को अपनी मजबूरी बताकर चोरी का सामान बेचते थे|

थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिरों की सटीक सूचना पर जीआरपी की टीम ने हैरिस गंज क्षेत्र के एक पुल के नीचे छापा मारा जहां पर अलग-अलग जिलों के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग चोरी करने के बाद स्टेशन बदल देते थे और अनजान लोगों को मजबूरी बताकर चोरी का सामान बेचते थे। इनके पास से यात्रियों के मोबाइल, हैंडबैग, कीमती वस्तुएं, ज्वेलरी आदि बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सहारनपुर का विनोद उर्फ पत्थर, भदोही का सनी व सुरजा देवी, सुल्तानपुर का सोनू, गुलबार व बरसात शामिल है|

About Post Author