यूपी में कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई। वहीं कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट है। नए वैरीएंट से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। सभी मेडिकल कॉलेजों के कुलपति को निर्देश दिए गए हैं। यूपी सरकार ने कहा कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों,निदेशक हृदय रोग संस्थान कानपुर को निर्देश जारी किए गए हैं। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में जिनोम सीक्वेंसिंग की जाए। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन तत्काल प्रभाव से कराया जाए और हॉस्पिटल के सभी कर्मियों का वैक्सीनेशन कराया जाए। साथ ही साथ आवश्यकतानुसार कोविड बेड, वार्ड आरक्षित किया जाए।

सीएम योगी ने की थी टीम 9 के साथ बैठक

बता दें कि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने टीम-9 की बैठक की थी। जिसमें योगी ने कहा कि कोरोना पाजिटिव लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अधिक से अधिक सैंपल भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) को फिर से सक्रिय किया जाएं। इसी के साथ कोरोना की जांच और सतर्कता डोज लगाए जाने पर भी मुख्‍यमंत्री ने अध‍िकार‍ियों को फोकस करने के ल‍िए कहा है।

ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी

About Post Author