बाराबंकी में पुलिस और 20 हजार के इनामियां हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश – बाराबंकी जिले में देर रात पुलिस और 20 हजार रुपये के इनामियां बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर आ रहे बदमाश को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है|

बता दें कि बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस देर रात गदिया रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे हरदोई जनपद के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुशील कंजड़ ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया | उसने बाइक की गति और बढ़ा दी। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुशील कंजड़ के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।  बदमाश सुशील कंजड़ हरदोई जनपद का रहने वाला है। यह हरदोई जनपद के थाना कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटर है और बाराबंकी नगर कोतवाली से 20 हजार रूपये का इनामियां वांछित अभियुक्त भी है। इस पर गैंगेस्टर, लूट, डकैती सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

About Post Author