दिनदहाड़े दो बहनों को अगवाकर,तीसरे को जान से मारने की धमकी,गांव बना छावनी

रिपोर्ट :अनिरुद्ध मिश्रा

बहराइच: शौच के लिए घर से बाहर गई तीन लड़कियों में से दो को कुछ विशेष दंबग समुदाय के कुछ युवकों ने आगवा कर कार में बैठा लिया,और तीसरी को जान से मारने की धमकी दे डाली,जान बचाकर भागी बच्ची ने घर आकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.

उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर चाहे जितने वादे कर लें मगर वह विफल होते नजर आते है,जी बहराइच जिले के रानीपुर के गांव जुगनिया महिपाल में शौच के लिए गई तीन नाबालिग को कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अगवा कर लिया,वहीं अपनी बहन को छुड़ाने का प्रयास कर रही तीसरी बच्चीं को जान से मारने की धमकी दी,वहीं अपनी जान बचाकर घर आई नाबालिग ने अपने साथ हुई अनहोनी अपने परिजनों को बताई,जिसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि युवक वहां से भाग चुके थे,वहीं घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने अपहरण के लगभग 24 घंटे बाद 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,लेकिन पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है,जिसके चलते गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया,

‘ज्यादा संख्या होने की वजह से करते है जुल्म’

वहीं पीड़ित मां का कहना है कि विशेष समुदाय की संख्या ज्यादा होने के चलते करते है जुल्म,क्योंकि उन सबके परिवार के लोगों बाहरी देशों में काम करते है,और मजबूत है,और हम गरीब मजदूर है साहब

वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वह शादी समारोह में गए थे,और बेटियां शौच के लिए बाहर गई थी,घटना के बाद भी पुलिस के अभी तक हाथ खाली है,

‘पुलिस पर धमकाने का आरोप’

वहीं पीड़ित मां ने यह भी बताया कि उल्टा पुलिस आरोपियों को ढूढ़ने के बजाए पीड़ित परिवार को धमकाने और मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगा रहे है,परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बच्चियों को सकुशल बरामद करने की बात कही थी,मगर अभी 36 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चियों का पता नहीं ला पाई,उल्टा धमकाने का प्रयास कर रही है,

पुलिस का कहना है कि 

वहीं पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मोइन,छोटकऊ,इंतियाज और गूंजा के खिलाफ धारा 364 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है,वहीं तहरीर में दोनों बच्चीं नाबालिग बताई गई है,दोनो की उम्र 16 साल है,

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,और टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश जारी है,वहीं लड़कियों के कॉल डिटेल के जरिए पता चल रहा है कि वह युवकों के संपर्क में थी,जल्द ही लड़कियों को बरामदगी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

 

 

 

 

 

About Post Author