मंत्री नरेंद्र कश्यप ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की विभागीय बैठक

प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन के अपने कार्यालय में विभागीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में विभागीय योजनाओं से संबंधित कार्यो को पूरा किया जाये। इसके अलावा विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियो को मिले ये सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं संचालित की जा रही है इससे अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभाविंत किया जाय। विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यता 6 माह का रोड मैप बजट तथा अन्य विभागीय महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत स्तर पर चर्चा की गयी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सत्य प्रकाश पटेल तथा निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वंदना वर्मा, रजिस्टार डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं आयुक्त दिव्यांगजन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

About Post Author