उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में दर्शन को पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर ट्राली से टकराई, 5 लोग घायल

रिपोर्ट – राहुल शर्मा

उत्तर प्रदेश – पीलीभीत में दर्शन को पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहाँ सभी उपचार चल रहा है।

तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई

बताया जा रहा है कार चालक को नींद आने से यह सड़क हादसा हुआ और सभी लोग जनपद कन्नौज के रहने वाले हैं। घटना थाना घुँघचाई क्षेत्र की है। बताया जा रहा है सभी लोग कन्नौज से माता के दर्शन करने पूर्णागिरि को जा रहे थे कि तभी अचानक कार चला रहे मानसिंह को नींद आ गई और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिससे कार चालक समेत कार में सवार सुनील कुमार, संतोष सिंह, रामबाबू और शिव घायल हो गए |

Pilibhit News : मां पूर्णागिरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रैक्टर से भिड़ंत, 4 घायलशीशे तोड़ कर सभी घायलों को निकाला बाहर 

हादसे के बाद इलाके में  हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कार के शीशे तोड़ कर सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

About Post Author