डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अमर सिंह चमकीला की सफलता पर कहा- ‘मैं दर्शकों के प्रति सम्मान की…’

KNEWS DESK – परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमरसिंह चमकीला 8 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी| फिल्म को फैन्स ने खोब पसंद किया अब वहीं फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अमर सिंह चमकीला और दर्शकों से इसे मिली गर्मजोशी के बारे में बात की है| फिल्म मेकर ने फिल्म बनाने के दौरान आने वाली कई चुनौतियों पर चर्चा की। ये उनकी पहली बायोपिक है। अब दुनिया को अलविदा कह गए पंजाबी संगीतकार अमर सिंह चमकीला के जीवन और समय के इर्द-गिर्द घूमती है। अमर सिंह की 1988 में उनकी पत्नी अमरजोत के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो सिर्फ 27 साल के थे और उन पर अश्लील गीत गाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन उनके गाने लोगों के मन में बसे हुए हैं।

अमर सिंह चमकीला : इम्तियाज़ का वो रौशन सिनेमा, जहां संगीत ही कहानी है और  वही सूत्रधार! - Imtiyaz ali amar singh chamkila Diljit Dosanjh -

 इम्तियाज अली ने कहा 

एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर इम्तियाज अली से पुछा गया कि बधाई हो, क्या आपको अपनी यात्रा और फिल्म के लिए मिली प्रतिक्रिया पर विचार करने का समय मिला? इसके जवाब में इम्तियाज अली ने कहा कि मैंने फिल्म रिलीज होने के बाद किसी से बात नहीं की है। हुआ ये है कि ऐसा नहीं है कि मैंने बैठकर अपने सारे विचार जमा कर लिए हैं। लेकिन कभी-कभार जब मैं कुछ यूनिट सदस्यों, क्रू सदस्यों के साथ बातचीत कर रहा होता हूं या एक्टर या मेरे निर्माता मोहित (चौधरी), अतीत की कुछ झलक खुद को बताते हैं और हम उस पल को पकड़कर रखते हैं, हम जैसे हैं, ‘आपको याद है कि क्या हुआ था।’

डायरेक्टर ने आगे कहा कि मैं दर्शकों के प्रति सम्मान की जबरदस्त भावना महसूस कर सकता हूं। क्योंकि उन्होंने वास्तव में इसे ऐसे लिया है जैसे ये उनकी अपनी फिल्म है और इसे कई बार देखा है। जो लोग फिल्मों के बारे में नहीं लिखते, उन्होंने इसके बारे में लिखा है। मुझे लगता है कि इस फिल्म के जरिए उन्हें मेरे लिए अपना प्यार जाहिर करने का मौका मिला है।

फिल्म की पहली स्क्रीनिंग एमएएमआई के लिए थी। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज से कुछ दिन पहले आठ तारीख को स्क्रीनिंग की थी।

यह भी पढ़ें – नोरा फतेही का फेमिनिज्म को बकवास कहना सोनाली बेंद्रे को नहीं आया पसंद, बोलीं- ‘लोगों ने मान लिया कि…’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.