उत्तराखंड : परिवहन सचिव ने किया पारम्परिक शैली ने बन रहे बस स्टैंड का निरीक्षण

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल स्थित पुराने बस स्टैंड को तोड़कर यहां कुमाऊंनी शैली में नए सिरे से बस स्टैंड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज नैनीताल पहुंचे परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने पारम्परिक शैली में बनाए जा रहे बस स्टैंड का निरीक्षण किया, साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने के साथ ही कुमाऊँ की पारंपरिक शैली में बनाने के निर्देश दिए है।नैनीताल को पर्वतीय शैली में बदलने की कवायद

आपकों बता दे कि नैनीताल नगर के प्रवेश द्वार सहित मुख्य बाजारों व पर्यटक स्थलों को नैनीताल जिला प्रशासन की तरफ से नैनीताल को पर्वतीय शैली में बदलने की कवायद की जा रही है। जिसमें पहले चरण में नैनीताल के पुराने रिक्शा स्टैंड और ओपन एयर थिएटर को अल्मोड़ा से लाए गए पारंपरिक पत्थरों से पुनः निर्मित किया गया, जो पर्यटकों को बेहद ही पसंद आ रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में नैनीताल के मल्लीताल की खड़ी बाजार को पर्वतीय शैली में बनाया गया।

About Post Author