केदारनाथ गर्भगृह की दीवारों में चढ़े सोने को लेकर होगी उच्च स्तरीय जांच- सतपाल महाराज

उत्तराखंड-  केदारनाथ धाम में गर्भगृह की दीवारों पर लगी सोने की प्लेटों को लेकर जो विवाद उठा था। वह थमता नहीं दिख रहा है। बीते समय एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही जिसमें गोल्ड की पोलिस दीवारों पर करने का दावा किया गया था। सोने की शुद्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसको लेकर तमाम विपक्षी दलों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेर लिया है। लगातार विपक्षी दल मांग कर रहे है। इसकी जांच करवाई जाए। कांग्रेस का कहना तो यह भी है कि सरकार के कार्यकाल के दौरान लगातार हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी बीच पर्यटन और संस्कृति सतपाल महाराज ने आदेश दिया है कि केदारनाथ धाम को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसे लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए।

विपक्ष सेक रहा राजनीतिक रोटियां 

लगातार विपक्ष द्वारा केदारनाथ धाम गर्भगृह की दीवारों पर सोने की गुणवत्ता को लेकर मामला उठाया जा रहा है। साथ ही सरकार की भी कड़ी आलोचना की है। इसी बीच पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले को लेकर सचिव धर्मस्व हरिचंद सेमवाल को जांच कर इसकी रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा। उन्होंने विपक्षी दलों को भी हिदायत दी कि केदारनाथ धाम पर बेवजह विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए। इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है।

About Post Author