ननिहाल जा रहे युवक को स्कूल की बस ने पीछे से मारी टक्कर, लगभग 100मीटर दूर तक घसीटा, युवक की मौत,उत्तेजित जनता ने आगरा फतेहाबाद मार्ग पर लगाया जाम

आगरा, फतेहाबाद:अपनी ननिहाल जा रहे युवक की बाइक मे स्कूल की बस ने पीछे से टक्कर मार कर लगभग100मीटर तक घसीटते हुए ले गई।जिससे युवक की मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही उत्तेजित जनता द्वारा आगरा फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया गया।लगभग एक घंटे बाद पुलिस के समझाने पर जाम खुल सका।

सुखराम पुत्र हाकिम सिंह उम्र 25वर्ष. निवासी मानिकपुरा थाना बसई अरेला मंगलवार सुबह अपनी ननिहाल नगला देवहंस डौकी मे अपनी मां शकुंतला को लेने के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे।लगभग सुबह सात बजे जैसे ही आगरा फतेहाबाद मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही मांगलिक शिक्षा केंद्र बमरौली कटारा की बस ने टक्कर मारते हुए लगभग 100दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई।जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं बस मे बैठे बच्चों में चीखपुकार मच गई।बडी मुश्किल से लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला जा सका।घटना के बाद बस चालक बस को छोडकर भाग खडा हुआ।घटना से उत्तेजित हो जनता ने जाम लगा दिया।सूचना पर इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम पुरुषोत्तम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों को काफी समझाने के बाद भीड ने सडक से हटकर किनारे खडे हो गए।जिससे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।लोगों का कहना था कि मृतक सुखराम ईट भट्टा पर मजदूरी करता था।पत्नी के अलावा दो बच्चे रितिक 5वर्ष, हार्दिक 3वर्ष का हैं।परिवार का गुजारा कैसे होगा।मृतक की पत्नी कविता के पहुंचने के बाद लगभग 9:15पर बजे शव को लोगों ने शव को पुलिस को उठाने दिया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए आगरा भेज दिया गया है।

About Post Author