अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर फूट-फूटकर रोए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, इस्तीफे की दे दी धमकी

KNEWS DESK –  अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे। यह दृश्य देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।

मीडिया के सामने छलका दर्द

सपा सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वे जैसे ही युवती की हालत और उसके परिवार के दर्द को बयान करने लगे, उनका गला भर आया और वे रोने लगे। उनके बगल में बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय ने उन्हें संभालने की कोशिश की और उनके आंसू पोंछे।

https://x.com/Awadheshprasad_/status/1885928008529363144

अवधेश प्रसाद ने घटना पर दुख और आक्रोश जताते हुए कहा, “इस मुद्दे को मैं संसद में उठाऊंगा। अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। हम अपनी बेटियों की इज्जत बचाने में नाकाम हो रहे हैं, इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।” उन्होंने कहा कि यह घटना हिंदुस्तान की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक है।

क्या है पूरा मामला?

अयोध्या में कुछ दिन पहले एक दलित युवती की रेप के बाद नृशंस हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उसकी लाश को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया। इस अमानवीय अपराध ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

चुनाव से ठीक पहले उठे सवाल

इस घटना के ठीक दो दिन बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जहां अवधेश प्रसाद के बेटे मैदान में हैं। ऐसे में उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने का वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के राजनीतिक सवाल भी खड़े हो रहे हैं। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ इस सीट पर भी उपचुनाव होना है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.