पहलवानों के धरने का राजपूत युवाओं ने जताया विरोध

शामली। शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में आज महाराणा प्रताप जनहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजपूत जाति से कई दर्जन युवा पहुंचे।जहां उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर चल पहलवानो के धरने का विरोध जताया। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि एक ही जाति व परिवार के लोग धरना दे रहे हैं जबकि देश के सैकड़ो अन्य पहलवान भी है अगर एक परिवार व जाति के लोगो के दबाव में आकर केंद्र सरकार मन्त्री के खिलाफ कार्यवही करती है तो वो लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

आपको बता दें कि मामला दिल्ली में चल रहे पहलवानों को लेकर अब तूल पकड़ता जा रहा है।जहा एक और वहां पर एक जाति के खिलाफ नारेबाजी हुई थी वही एक ही परिवार के पहलवानों के धरने पर बैठने का आरोप लगाया है।उसी क्रम में आज महाराणा प्रताप जनहित संगठन से राजपूत जाति से कई दर्जन युवक शामली कलेक्ट्रेट में पहुंचे है जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के जंतर मतर पर एक ही परिवार वह एक ही जाति के तीन चार लोग धरने पर बैठे हैं जिसको लेकर अब खाक चौधरी समर्थन देते हुए जातिवाद भड़का रहे हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर उनकी जाति के ख्वाब चौधरी यह सोचते हो कि वह दबाव में लेकर केंद्र सरकार से कुछ गलत फैसला करा लेंगे तो उन्हें भी अपने समाज के नेता के साथ आंदोलन में उतर आएंगे जिसके लिए वह सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन भी करेंगे ज्ञापन देने आए महाराणा प्रताप संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि सरकार जांच कराएं अगर मंत्री बृजभूषण दोषी हैं तो उन्हें सजा दे ।

About Post Author