मेरठ पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती, इकड़ी गांव में परिवार को बंधक बनाकर डाला डाका

मेरठ। सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाशो ने सरधना थाना क्षेत्र के इकड़ी गांव में एक किसान परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाश हजारों की नगदी व सोने चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना से ग्रामीणों में सनसनी मच गई। आईजी प्रवीणकुमार, एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे और थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिए निर्देश किए।

आपको बता दे कि इकड़ी गांव में सतीश त्यागी पुत्र परमानंद का परिवार रहता है। देर रात सतीश अपने घर के निचले कमरे में सोया हुआ था, जबकि उसकी पुत्रवधु रुकमणि व उसके दो बच्चे ऊपर कमरे में सोए हुए थे। देर रात करीब एक बजे आधा दर्जन बदमाश मकान में घुस आए। उन्होंने आते ही सबसे पहले सतीश को गन प्वाइंट पर लिया, उसके बाद ऊपर जाकर रुकमणि व बच्चो को भी बंधक बना लिया। उसके बाद बदमाशो ने लगभग 50 हजार की नगदी व लाखो की कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। बाद में बदमाश परिवार को कमरे के बंद कर फरार हो गए। किसी तरह सुबह में परिवार ने बंधनमुक्त होकर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में सीओ, एसएसपी व आईजी भी जांच के लिए मैके पर पहुंचे। पीड़ितों से बात करने के बाद आईजी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना के खुलासे के लिए चार टीमे लगाई गई है।

About Post Author