राज्य मंत्री संजय सिंह ने पीलीभीत की पुरानी गल्ला मंडी का नाम बदलकर किया राम बाजार

रिपोर्ट – कुलदीप कुमार 

उत्तर प्रदेश – पीलीभीत में राम मंदिर उद्घाटन के बाद राम राज्य का असर दिखना शुरू हो गया है। यूपी सरकार में गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह ने पीलीभीत की पुरानी गल्ला मंडी का नाम बदलकर राम बाजार कर दिया है। वही मंडी का नाम बदलकर राम बाजार रखने के बाद से व्यापारियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

नामकरण के अवसर पर लोगों को बांटी मिठाइयां

दरअसल पीलीभीत राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव पुरानी गल्ला मंडी में बनी एक सड़क का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। इस खास मौके पर राज्य मंत्री ने रामराज्य का जिक्र करते हुए, पीलीभीत की पुरानी गल्ला मंडी का नाम बदलकर राम बाजार रख दिया साथ ही मंडी में मौजूद व्यापारियों ने नामकरण के अवसर पर लोगों को मिठाइयां बांटकर बधाई दी।

व्यापार आगे बढाने का दिया संदेश 

संजय गंगवार ने सभी व्यापारियों से सुशासन एक दूसरे के साथ सहयोग के साथ रामराज्य में राम के आदर्शों पर चलकर अपना व्यापार आगे बढाने का संदेश दिया। पीलीभीत में सरकार द्वारा लगातार हो रहे विकास के अंतर्गत लगातार नई-नई सड़के बनाई जा रही हैं साथ ही कई सरकारी भवन भी पीलीभीत में बन रहे हैं|

About Post Author