जिंदा महिला को कागजों में किया मृत घोषित, महिला को योजनाओं का नहीं मिल पा रहा लाभ

जिंदा होने के सबूत लेकर भटक रही महिला

सिवनी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे देख, सुनकर हर कोई हैरान है| छपारा जनपद अंतर्गत आने वाले गोरखपुर ग्राम की एक महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है| जिससे वह महिला योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है| महिला जीवित तो है मगर उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है और उस महिला को अपना जिंदा होने का सबूत लेकर घूमना पड़ रहा है मगर उसे कागजों में जिंदा करने वाला कोई नहीं है|

कागजों में मृत महिला सुरेशवती भलावी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे ग्राम पंचायत के समग्र आईडी में मृत घोषित कर दिया गया है वहीं महिला के पति ने भी सचिव उदय बेलवंशी पर जानबूझकर महिला को कागजों में मृत घोषित करने का आरोप लगाया है|  महिला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायत की जा चुकी है लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला है वहीं इस मामले में जब हमने छपारा की प्रभारी सीईओ सुमन खातानकर से इस मामले में पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया..लेकिन इतना जरूर कहा कि सचिव के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा देखना यह होगा कि क्या अधिकारी जिम्मेदार कर्मचारी क्या कार्यवाही करते हैं और उस महिला को न्याय कैसे मिल पाएगा?

About Post Author