‘गजब है भईया इत्ती भीड़ दईया रे दईया’! 72 वाले बर्थ में 500 लोग! फिर क्या हुआ रेल में!

 कानपुर: भारत सरकार हो या रेल मंत्री रेलवे को लेकर चाहे जितने दावे कर ले,मगर उनके दावे अक्सर देखनें को मिल ही जाते है,जहां एक तरफ लोग होली का त्यौहार मनाने के लिए  दूसरे शहर से अपने-अपने घर जानें के लिए रेलवे की ओर देखते है, लोगों को घर तक जाने के लिए किस तरह के संकट उठाने पड़ते हैं, इसका एक नजारा रेलवे स्टेशन पर रविवार को देखने को मिला,

विक्रमशिला एक्सप्रेस के एक कोच की स्प्रिंग ही बैठ गई

दिल्ली से बिहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के एक कोच में ही करीब 500 से ज्यादा यात्री चढ़ गए,उसमें से ज्यादातर लोग दिल्ली से चलकर आए थे,वहीं कानपुर सेंट्रल से भी कुछ यात्री अपने घर जाने के लिएउसी कोच में चढ़ गए,जिसकी वजह से उस कोच की स्प्रिंग ही बैठ गई,

कोच किया गया चेंज

मामले की जानकारी  मिलने पर RPF ने आकर कोच से भरी यात्रियों को खाली कराया और उनको दूसरे कोच में  तबदील कराया गया,तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया.

About Post Author