CAA को लेकर एटा जनपद में डीएम और एसएसपी ने भारी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस फ़ोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

रिपोर्ट – ज्ञानेश कुमार 

उत्तर प्रदेश –  नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई है। नागरिकता संशोधन अधिनियम की घोषणा के बाद देश भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी के चलते एटा के जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह ने अर्धसैनिक बल व भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ एटा जनपद की मिश्रित आबादी में फ्लैग मार्च किया ।

बता दें कि एटा के जिला अधिकारी ने कहा कि लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में समझाया जा रहा है, उनको बताया जा रहा है कि CAA नागरिकता देने वाला कानून है लेने वाला नहीं। एटा के एसएसपी ने कहा कि Citizenship Amendment Act (CAA) के बारे में सभी को बता दिया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एटा जनपद के चप्पे – चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है

About Post Author