सीएम योगी गोरखपुर समेत कुल 4 जिलों की जनता को करेंगे सम्बोधित

उत्तर प्रदेश।  यूपी नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के पूरी दमखम के साथ लगे हुए हैं तो वहीं पर भाजपा भी पूरे पुर जोर के साथ लगी हुई है, जिसमें आज सीएम योगी गोरखपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बलरामपुर में चुनावी सभा का आयोजन करते हुए स्थानीय जनता को भाजपा के पक्ष में वोट कराने के लिए साधने की कोशिश करेंगे. इस दौरान स्थानीय नेता भी सभी मौजूद रहेगे.

दरअसल आपको जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सीतापुर लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर में चुनावी सभा करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी का चुनावी दौरा करेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गाजियाबाद व मेरठ में चुनावी बैठक करेंगे।

बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सीतापुर स्थित नैमिषारण्य मिश्रिख मेला मैदान, लखीमपुर खीरी स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान व  बलरामपुर स्थित छोटा परेड ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। योगी गोरखपुर के राप्तीनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी में प्रवास पर रहेंगे। डिप्टी सीएम मौर्य  चौकाघाट वाराणसी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय काशी, केशरीपुर रोहनियां वाराणसी में नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे गाजियाबाद में मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे नगर निगम चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

About Post Author