सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताने वाले BJP विधायक के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरा

KNEWS DESK, कर्नाटक के बीजेपी विधायक द्वारा सोनिया गांधी को विषकन्या कहे जाने पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा है कि “हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता FIR दर्ज कराएंगे।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक विवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि “सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा गया है. क्या बीजेपी को ही दूसरे बारे में बोलने का अधिकार है ? दूसरे बोलें तो तकलीफ होती है खरगे के बयान का देशभर में विरोध कर रहे हैं जबकि उन्होंने कहा था कि ‘जहरीले सांप जैसा है’. लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस भी ले लिया है. आज बीजेपी के विधायक की ओर से सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा गया है.”

ED Questions Sonia Gandhi CM Bhupesh Baghel Warned ED Sonia Gandhi  Inquiries On TV Ann | ED Questions Sonia Gandhi: सीएम भूपेश बघेल का ED पर  निशाना, कहा- 'कैमरा लगाएं और पूछताछ

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “बीजेपी का चाल-चरित्र, चेहरा अब समझ में आ गया है. बीजेपी के लोग हर बार सोनिया जी को टारगेट करते हैं. उनके राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कहीं गई. अब  बीजेपी के नेता विषकन्या कह रहे है, ये घोर निंदनीय है. ये बीजेपी के शीर्ष के नेताओं के कहने पर ये कहा गया है. इस मामले में नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या जवाब देते हैं?  ये पूरा देश जानना चाहता है. “

About Post Author