छत्तीसगढ़: रायपुर में जलाए गए 11 लाख 11 हजार दीप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट – सागर बत्रा

छत्तीसगढ़ – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के कोटा स्थित राम कथा कार्यक्रम स्थल पर समाजसेवी बसंत अग्रवाल की अगुवाही में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा शाम 11 लाख 11 हजार दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम की महाआरती की गई। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुए कार्यक्रम में हुई भारी आतिशबाजी, लेजर शो और आकर्षक झांकियों को हजारों लोगों ने देखा और सभी राम भक्ति में डूबे नजर आए, यह कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

किसी निजी व्यक्ति द्वारा विश्व में पहली बार यह आयोजन किया गया, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बेहद गौरवशाली कार्यक्रम है। महाआरती के पश्चात राम भक्त हनुमान द्वारा सीना चीरकर भगवान राम एवं माता सीता की भव्य झांकी का प्रदर्शन किया गया। कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा तकरीबन 2 घंटों तक रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई।

About Post Author