छत्तीसगढ़: छिंदगढ़ विकास खण्ड में 17 मार्च को असाक्षरों की महापरीक्षा

रिपोर्ट: बालक राम यादव

सुकमा- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत छिंदगढ़ विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी छिंदगढ़ कमलेश श्रीवास्तव ने संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की है| असाक्षरों की महापरीक्षा के लिए उचित मार्गदर्शन के दिशा निर्देश दिये गये। 17 मार्च की महापरीक्षा सुबह 10 से 5 बजे तक छिन्दगढ़ विकासखण्ड के 23 पंचायतों के प्राथमिक स्कूलों में 100 केंद्र बनाये गये हैं।

जिला नोडल अगस्टीन राम ने सभी ग्राम-प्रभारी व शिक्षकों को असाक्षरों का पंजीयन व घर-घर संपर्क कर परीक्षा की तिथि, समय व केंद्र की जानकारी असाक्षरों को देने व उन्हें प्रेरित करने के लिए ग्राम-प्रभारी व शिक्षकों से अपील की है। बैठक में सहा खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सोरी, खण्ड परियोजना अधिकारी राजेश सोनकर व कु.संगीता नागपुरे एक समस्त समन्वयक की मौजूदगी रही है।

About Post Author