बागपत : उधारी के रुपए वापस मांगने पर 11वीं के छात्र की गांव के ही लोगों ने की हत्या,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में उधारी के बीस रुपये मांगने पर एक छात्र की हत्या का सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। जहां गांव के ही चार लोगों ने 11वीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया और हत्या के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के राजपुर खामपुर गांव का है, जहां के रहने वाला 11वीं कक्षा का छात्र ऋतिक बाजार में सामान लेने गया था। तभी वहां पर उसे आकाश मिल गया। ऋतिक ने आकाश से अपने बकाया बीस रुपये की मांग की, लेकिन आकाश ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसको लेकर आपस में दोनों का विवाद शुरू हुआ तो, आकाश की और से उसके चाचा और दो अन्य लोग आ गए। चारों लोगों ने मिलकर पहले तो ऋतिक की पिटाई करनी शुरू कर दी। ओर उसके बाद ऋतिक की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।तब तक छात्र की हत्या कर चारो लोग फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक ऋतिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। हत्या की सनसनी खेज वारदात से जहां पुलिस प्रशासन में हड़प्पा मच गया, वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। छात्र ऋतिक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। देर रात हुई हत्या की वारदात से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और तनाव की स्थिति बनी हुई है।

About Post Author