अमित शाह का नितीश कुमार पर हमला, ‘आने वाले वक्त में बिहार पलटूराम से मुक्त हो…’

KNEWS DESK- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा, मैं बिहार की जनता को छठ महापर्व की शुभकामना देना चाहता हूं| मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वक्त में बिहार जंगलराज और पलटूराम से मुक्त हो| बिहार की जनता से हम कहते हैं, वह 2024 में बिहार की 40 सीटों पर बीजेपी को जिताएं|

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश को इंडिया गठबंधन का संजोयक नहीं बनाया गया है| वह अब निकलना चाहते हैं लेकिन उन्हें अब रास्ता नहीं मिल रहा है| उन्होंने कहा कि आपने लालू यादव के जंगलराज से बचने के लिए बीजेपी को वोट दिया लेकिन पलटूराम ने पलटी मारकर जनादेश को तोड़ दिया| पलटूराम ने पीएम बनने के लिए जनादेश का द्रोह किया| आने वाले समय में जंगल राज से मुक्त हो, पलटू राम से मुक्त हो|

Congress is not paying attention to India alliance these days, Nitish Kumar  said in Patna rally | Bihar: 'इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस का ध्यान नहीं',  पटना में CM नीतीश कुमार का बड़ा

अमित शाह ने कहा, मैं पलटू बाबू को कहने आया हूं कि पीएम मोदी ने पिछले 9 साल में देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है| आरजेडी और जेडीयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थे| यह कहते थे धारा 370 हटेगी, तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन किसी ने कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं की है| आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है|

गृह मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का एक ही एजेंडा है और वह है मोदी का विरोध करना| भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश कुमार आज इन लोगों के साथ बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं| उन्होंने कहा, ये परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं| एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को अपने बेटे को सीएम बनाना है| नीतीश कुमार इस गठबंधन से बाहर आना चाहते हैं लेकिन उनके पास रास्ता नहीं बचा है|

About Post Author