पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने की इजरायल-हमास जंग की कड़ी निंदा, फिलिस्तीनियों के दर्द को लेकर काफी कुछ कहा

KNEWS DESK- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल-हमास में जारी जंग की निंदा करते हुए कहा- ये विवाद सैकड़ों साल पुराना है और अब ये अपने चरम पर आ चुका है| ओबामा ने न सिर्फ 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की निंदा की, जिसमें सैकड़ों इजरायली की मौत हुई, बल्कि उन्होंने फिलिस्तीनियों के दर्द और पीड़ा को लेकर भी काफी कुछ कहा|

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं इसे देखता हूं और सोचता हूं कि मैं अपने कार्यकाल में इसे ठीक करने के लिए क्या कर सकता था, फिर भले मैंने कितनी भी कोशिश की हो लेकिन मेरे भीतर से हमेशा एक आवाज आती है, क्या मैं कुछ अलग कर सकता था| इजरायल-हमास युद्ध का एनालिसिस करते हुए ओबामा ने अपने हजारों पूर्व सहयोगियों को बताया, हर कोई इस नरसंहार में भागीदार है| किसी के हाथ बेदाग नहीं हैं|

बराक ओबामा ने कहा, ये सदियों पुराना विवाद है, जो अब चरम पर है| हमास ने जो किया वो भयानक है और इस पर कोई सफाई नहीं दी जा सकती है| साथ ही ये भी सच है कि फिलिस्तीनियों के साथ जो हो रहा है, वो बर्दाश्त के बाहर है| उन्होंने बात करते-करते इजरायल पर भी निशाना साधा| इजरायल लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रहा है, जिसकी वजह से अभी तक वहां पर 10 हजार के करीब फिलिस्तीनियों की मौत हुई है|

उन्होंने कहा- ये बात भी सच है कि यहूदी लोगों का अपना एक इतिहास रहा है| इसे तब तक खारिज किया जा सकता है, जब तक आपके दादा-दादी, चाचा-चाची यहूदी विरोधी कहानियों के बारे में आपको नहीं बताएं| ये भी सच है कि मौजूदा हालात में लोग मारे जा रहे हैं| वो लोग मारे जा रहे हैं, जिनका हमास से कोई लेना-देना नहीं है| उन्होंने बात ही बात में गाजा पट्टी में हो रही इजरायली एयरस्ट्राइक पर भी सवाल उठाए|

बराक ओबामा ने कहा, अभी मैंने जो कहा है, वह भले ही बहुत प्रेरक जान पड़ता है लेकिन फिर भी इससे ये जवाब नहीं मिलता है कि हम किस तरह से बच्चों को मरने से रोक सकते हैं| ओबामा ने पूरा सच जानने का आग्रह किया और कहा कि जब इजरायल-हमास युद्ध की बात आती है तो संतुलन बनाना बेहद जरूरी है|

About Post Author