दून रेलवे स्टेशन पर प्रशासन व जीएसटी की टीम ने मारा छापा, पढ़ें खबर

उत्तराखंड, देहरादून : देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के द्वारा आया जीएसटी चोरी के माल को जब्त करने प्रशासन और जीएसटी की टीम ने छापा मारा। मामला बीते रविवार का जिसमें जीएसटी की टीम को यह सूचना मिली थी कि दून को आ रही ट्रेन से कर चोरी कर माल आ रहा है। इसपर प्रशासन और जीएसटी की टीम ने यकायक रेलवे स्टेशन के पार्सल घर पर छापा मारा। पहुंचने पर सूचना सही पाई गयी। टीम को वहां कई पार्सल मिले, जिसमें प्लास्टिक के आइटम, कांच, कपड़े, टीवी, पंखे मिले प्रशासन के द्वारा इन सामानों के इनवॉइस मांगे जाने पर नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने करीब 71 नग माल जब्त कर लिया।

शताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस से आया था माल

टैक्स चोरी के मामले में प्रशासन और जीएसटी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि देहरादून के रेलवे स्टेशन पर माल दो रेलगाड़ियों शताब्दी और मसूरी एक्सप्रेस के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में दोनों प्रशासन और जीएसटी की टीम ने अचानक वहां पहुंचकर दबिस दी। और पार्सल घर को चेक किया। मौके पर इसका इनवॉइस न मिलने पर टीम ने 70 नग माल को जब्त कर आशारोड़ी चौकी में रखवा दिया। मामले पर अपर जिलाधिकारी डा. बरनवाल, सिटी मजिस्ट्रेट ने कब्जे में लिये माल पर स्टेट जीएसटी अधिकारी द्वारा कार्यवाई करने की बात कही।

About Post Author