दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में हुआ भव्य कार्यक्रम

के न्यूज़\दिल्ली- गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में भी जश्न का माहौल देखने को मिला| संजय गांधी अस्पताल में दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया| इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने कहा कि “आज के दिन सभी को प्राण लेना चाहिए कि हम अपने काम को ईमानदारी से करेंगे तभी हम देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे”

आज बड़े ही धूमधाम के साथ देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है| दिल्ली में भी अलग अलग इलाकों में इस दिन को जश्न के रूप में मनाया जा रहा है| कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में देखने को मिला| यहां अस्पताल परिसर में मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ एस.के अरोड़ा और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने ध्वजारोहण कर एकता और अखंडता का संदेश दिया| इस मौके पर अस्पताल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा| अस्पताल प्रांगण में मौजूद सभी स्टाफ देशभक्ति के माहौल में सराबोर दिखाई दिया|  इस मौके पर संबोधित करते हुए अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ एस.के अरोड़ा ने आजादी के बाद गणतंत्र दिवस के इस दिन के वास्तविक मायने पर अपने विचार रखे| इस मौके पर डॉ. अरोड़ा ने कहा कि हमे यह दिन बड़े ही परिश्रम के बाद मिला है, लिहाजा यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि आजादी के इस दिन बड़े ही सद्भाव के साथ संजो कर रखे| डॉ. अरोड़ा ने कहा कि “भले ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ हो लेकिन 26 जनवरी 1950 को हमे हमारा अपना संविधान मिला था और सही मायनों में हमे आजादी उसी दिन मिली| देश के बेहतर विकास की जिम्मेदारी हम सब की है और हम अपने पेशे में काम को ईमानदारी के साथ करते हुए भी देश के विकास में अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं|”

डॉ अरोड़ा ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों से ईमानदारी से काम करने की भी अपील की.

आपको बता दें कि आज दिल्ली के अलग अलग इलाकों में गणतंत्र दिवस का जश्न देखने को मिल रहा है| जश्न के इसी फेहरिस्त में संजय गांधी अस्पताल में इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मकसद था लोगों तक आजादी के असली मायने समझना|

 

About Post Author