संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में अदिति, अर्पणा व प्रियंका का प्रहार, अबकी बार, भाजपा सरकार

अर्पणा व अदिति व प्रियंका की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस

लखनऊ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की महिला ब्रिगेड ने कमर कस ली है। चुनावी तैयीरियों में लगी बीजेपी की ओर से अभी हाल ही सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुयीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव, पूर्व कांग्रेसी नेता अदिति सिंह व प्रियंका मौर्य ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस करके प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने का संकल्प लिया।

अर्पणा व प्रियंका बोलीं नयी ऊर्जा से करेंगे कार्य

 बोलीं अदिती योगीराज में महिलायें सुरक्षित 

प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की तारीफ कर रहीं अदिति सिंह ने मैं रायबरेली सदर सीट से चुनाव लड़ने जा रही हूं। बीजेपी की जो योजनाएं हैं चाहे वो उज्ज्वला योजना हो, इज्जतघर बने हों या राशन की बात हो, इससे पहले कभी इतनी ज्यादा योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गईं. योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.अदिति सिंह ने आगे कहा कि महिलाओं के खाते में सीधे पैसा पहुंचाया गया, पेंशन दी गई और श्रम कार्ड योजना में भी पैसे सीधे उनके खाते में जा रहे हैं. इस सरकार ने महिलाओं को एक अलग सम्मान दिया है. एक महिला होने के नाते मैं खुद पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहती हूं। उन्होने कहा कि आगामी चुनाव बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, जिसमें फिर से प्रदेश में कानून का राज होगा, लोग सुरक्षित होंगे व प्रदेश का विकास दोगुनी तेजी से हो सकेगा।

About Post Author