व्यवस्था हो गयी दरकिनार, गरीबों का राशन डकार रहा कोटेदार

 

ग्रामीणों का आरोप, कम दिया जा रहा राशन

गोंडा- जनपद के बभनजोत ब्लाक की औराडीहा ग्रामपंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पहुँच कर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कहा कि हमें राशन कम दिया जा है, व साथ ही सरकार द्वारा राशन फ्री होने के बावजूद भी राशन के पैसे लिये जा रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक न सिर्फ बभनजोत ब्लॉक बल्कि तहसील मनकापुर के अधिकांश कोटेदार बेलगाम हो गये हैं, और वे गरीबों के राशन में कालाबाजारी कर रहे हैं।

प्रदर्शन में महिलायें भी हुईं शामिल

कोटेदारों की मनमानी के खिलाफ खड़े हुये ग्रामीणों के इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बाबत जब पत्रकारों ने उनसे बात की तो उन्होने कहा कोटे से राशन कम दिया जा रहा है, जबकि कीमत अधिक ली जा रही है। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा इस पूरे खेल में पूर्तिनिरीक्षकों की मिलीभगत से गरीबों के हिस्से का राशन हड़पा जा रहा है, और डकार अमीरों को आ रही है। इस पूरे खेल के दौरान अन्त्योदय कार्ड धारी अति गरीबों को भी नहीं बख्सा जा रहा है।

About Post Author