राज्य में बढ़ते कोविड प्रकोप के बीच, सभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक बंद

जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

देहरादून- प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच अब नाईट कर्फ्यू की मियांद बढ़ा दी गयी है। राज्य में  बीते 24 घंटे में अब तक 3727 केस सामने आ चुके हैं। सूत्रो से मिली खबर के मुताबिक राज्य में लागू कोविड प्रतिबंधों की अवधि शनिवार को खत्म हो गई थी। इसके बाद मुख्य सचिव की ओर से कोविड प्रतिबंधों की अवधि को बढ़ाते हुए रविवार को नई गाइड लाइन जारी की गई है। इसके तहत प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। राज्य में 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान विद्य़ालयों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, और बच्चों को वर्चुअल तरीके से पढ़ाया जायेगा, ताकि उनके शैक्षिक सत्र का नुकसान न हो। आपको बताते चलें कि प्रदेश में सक्रिय केस 31 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

स्वीमिंग पूल व पार्क भी किये गये बंद

सूत्र बताते हैं कि राज्य में आ रही संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुये फिलहाल सार्वजनिक कार्यक्रमों सहित विवाह समारोह में स्थल के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति जारी रहेगी। स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह भी नहीं होंगे। जिम, शापिंग माल, सिनेमा हॉल, होटल, रेस्तरां, ढाबे, स्पा, सैलून, थिएटर, आडिटोरियम, सभाकक्ष, खेल संस्थान, स्टेडियम व खेल मैदान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे। इसके अलावा इन सब संस्थानों में दो गज दूरी का पालन कराये जाने के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, ताकि संक्रमण के खतरे को फैलने से ज्यादा से ज्यादा रोका जा सके।

About Post Author