जनपद में किसान महापंचायत रद्द, आखिर क्या रही वजह…?

…तो इस वजह से रद्द हो गयी किसान महापंचायत

अमरोहा- जनपद में किसानों महापंचायत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक किसान महापंचायत को रद्द कर दिया गया है। जी हाँ आज किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में जनपद में किसान महापंचायत होने वाली थी, लेकिन आज सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने किसान संगठनों की ओर से होने  वाली बड़ी जनसभा अर्थात महापंचायत पर पानी फेर दिया है। ये बारिश इतनी तेज थी कि पूरे महापंचायत स्थल पर पानी भर गया, टेंट उखड़ गया और लोगों का आना जाना संभव नहीं हो सका लिहाजा महापंचायत रद्द कर दी गई।

महापंचायत में आने वाले थे टिकैत

सूत्र बताते हैं कि जनपद की जोया रोड पर संयुक्त किसान मोर्चा द्दारा होने वाली किसान महापंचायत में आज दानवीर व अन्य तमाम किसान नेताओं सहित पश्चिमी यूपी के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत भी आने वाले थे। राकेश टिकैत के आने से आज सभा स्थल पर हजारो लोगों की भीड़ जुटने वाली थी, लेकिन ऐसा होता उससे पहले ही बारिश कबाब में हड्डी की तरह अटक गई, लिहाजा विगत कई दिनों से किसान महापंचायत के  लिये समर्थन जुटाने में लगे किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया और किसान महापंचायत कैंसिल कर दी गई।

 

About Post Author