आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने पशुओं को किया स्कूल में कैद

बर्बाद हो रही किसानों की फसल

कानपुर– राज्य में अन्ना गोवंशों से किसान परेशान हैं। हालात ये हैं कि किसान आवारा पशुओं से रात-रात भर जागकर अपनी फसलें किसी तरह बचा रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के गुदैला गांव में प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई न होने से आखिरकार आज किसानों ने परेशान होकर खुद ही आवारा पशुओं को एक स्कूल में बंद कर दिया।

बोले अधिकारी भेजेंग कैटल विभाग की टीम

सूत्र बताते हैं कि किसानों द्वारा परेशान होकर आवारा पशुओं को स्कूल में बंद करने के मामले में अब अधिकारियों ने कड़ा एक्शन लिया है। अधिकारियों ने कहना है कि जल्द ही कैटल विभाग की टीम को भेजकर आवारा पशुओं को पकड़ा जायेगा, और किसानों की समस्या का सामाधान किया जायेगा।

 

About Post Author