कोरोना संकट के बीच टापू बनी दिल्ली, हुई रिकार्ड बारिश

बारिश से किया हाल बेहाल

नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली एक तरफ तो कोरोना संकट से घिरी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर जनवरी महीने की ठंड के साथ ही इस वक्त हो रही झमाझम बारिश ने राजधानी का हाल बेहाल कर रखा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राजधानी में हो रही बारिश ने एक बार फिर से सभी जगहों पर जलजमाव कर ऱखा है, जिससे राहगीरों को निकलने में दिक्कत हो रही है। साथ ही साथ वाहनों को चार फिट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

 टूटा बाइस साल का रिकार्ड

सूत्र बताते हैं कि मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इस साल हो रही बारिश ने बीते 22 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जी हाँ क्योंकि दिल्ली में ऐसा 22 साल बाद हो रहा है जब जनवरी में बारिश 46 मिलीलीटर लेवल पर पहुँच गयी है। उधर बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गयी है, लोग घरों में दुबके हुये हैं। हाँलाकि बारिश का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गिर गया है, जिससे लोगों को शुद्ध हवा मिल पा रही है।

About Post Author