टॉवर में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस के हाँथ लगी बड़ी सफलता

कानपुर- जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के कोतवाली घाटमपुर की साढ़ थाना पुलिस ने मोबाईल टावरों में सेंध लगा उपकरण चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनके पास से पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार सहित 16 अवैध बैट्रियाँ भी बरामद की हैं।

एसपी आउटर ने टीम गठित कर किया गिरफ्तार

सूत्र बताते हैं कि लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एसपी आउटर ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिसके बाद छानबीन में लगी पुलिस ने मिले सुरागों के आधार पर एक को उठाया था, जिसके बाद पूरी तह खुल गयी। आरोपियों ने सेमरा गाँव में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है।