प्रयागराज में दो टुकड़ों में बटीं ट्रेन, स्थानीय लोगों की एकत्रित हुई भीड़

उत्तर प्रदेश, प्रयागराज। प्रयागराज जनपद के तहसील क्षेत्र की है जहां हंडिया खास रेलवे स्टेशन से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर एक मालगाड़ी दो टुकड़ों में विभाजित हो गई मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

बता दें कि लगातार हो रहे रेल हादसे के बाद भी रेलवे विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है और आए दिन रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बाद प्रयागराज के हंडिया में भी बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। वाराणसी प्रयागराज रेल मार्ग पर वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी जैसे ही हंडिया खास रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि हंडिया खास स्टेशन से 1 किलोमीटर पहले ही मालगाड़ी दो टुकड़ों में विभाजित हो गई तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जमा हो गई। वहीं मालगाड़ी के चालक के द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए विभाजित हुए दोनों टुकड़ों को जोड़ दिया गया और पुनः रेलगाड़ी अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर गई।

About Post Author