उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज से शुरू, दिव्यांग व बुजुर्गों के घर जाकर बैलेट पेपर से कराया गया मतदान

रिपोर्टर – चंद्रसैन कश्यप

रामनगर – उत्तराखंड में आज से पहले चरण में मतदान शुरू हो गया है| चुनाव आयोग आज से दिव्यांग व 85 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों के घर घर जाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवा रहा है।

घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान

आपको को बता दें कि आज से लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान का कार्य शुरू हो गया है,जिसमें आज से दिव्यांग व 85 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों के घर-घर जाकर चुनाव आयोग बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव करवा रहा है, जिसमें चुनाव आयोग की अलग-अलग टीमें नैनीताल जिले के अलग शहरों में गांवों में स्थित दिव्यांग और 85 वर्ष से ज्यादा मतदाताओं के घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवा रहे है, जिसमें कई टीमें पूरे जिले में मुस्तैद है|

मतदान कर चुके दिव्यांग व बुजुर्ग  दिखाई दिए खुश

बता दें कि एक टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग ऑफिसर के साथ ही 6 से 7 कर्मचारी व अधिकारी शामिल है। वहीं बैलेट के मध्यान से मतदान कर चुके दिव्यांग व बुजुर्ग खुश दिखाई दिए | उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उनके द्वार है, लोकसभा चुनाव में पहली बार इस तरीके की सुविधा की गई है जो अपने आप में सराहनीय है, वहीं दिव्यांग व बुजुर्गों ने आम लोगों से भी अपने मतों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा कि मत देना उनका अधिकार है, इसलिए हमें वोट देना चाहिए।

uttarakhand lok sabha election 2024 dates lok sabha chunav schedule 5  parliamentary seats - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Dates: पांच  संसदीय सीटों पर इस दिन वोटिंग, और मतगणना की यह डेट ...पांच सालों में एक बार आता है चुनाव एक पर्व

वहीं बुजुर्ग मोहन सिंह गुंसाई ने कहा कि ये चुनाव एक पर्व है जो पांच सालों में एक बार आता है, मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि आज निर्वाचन आयोग की टीम उनके घर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने आई थी, टीम ने उनसे मत का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

About Post Author