‘मैं मोदी के शासन से खुश नहीं हूं…’, प्रकाश राज ने केंद्र सरकार को लेकर किया रिएक्ट, एक्टर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफों के बांधे पुल

KNEWS DESK- एक्टर प्रकाश राज ने सोमवार यानि आज कहा कि उन्हें केरल से प्यार है क्योंकि यहां भगवान को लेकर राजनीति नहीं होती| इस दौरान एक्टर ने तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर की जमकर तारीफ की|

प्रकाश राज ने कहा कि मैं मोदी के शासन से खुश नहीं हूं| मुझे केरल से बहुत उम्मीदें हैं| मैं हमेशा कहता हूं कि मैं केरल में स्वतंत्र रूप से सांस लेता हूं| सबसे साफ मंदिर, सुंदर मस्जिद और अद्भुत चर्च केरल में हैं| सबसे ज्यादा धार्मिक लोग केरल में है| ये भगवान का अपना देश है लेकिन मुझे केरल से प्यार है, क्योंकि यहां राजनीति में भगवान नहीं हैं|

चीन से करीबी बढ़ा रहा मालदीव, भारत को अलर्ट रहने की जरूरत...', विवाद के बीच बोले शशि थरूर - Shashi Tharoor amid controversy Maldives getting closer to China India needs to be

शशि थरूर की तारीफ करते हुए प्रकाश ने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं बल्कि मैं शशि थरूर के लिए आया हूं क्योंकि वो हमारे सबसे अद्भुत राजनेताओं में से एक हैं| एक राजनेता जिसने मोदी सरकार का मुकाबला किया, उसके खिलाफ खड़ा हुआ और जिसकी अंतरराष्ट्रीय राजनेता तक सुनते हैं|

केंद्र सरकार को लेकर उन्होंने कहा-  मैं मोदी के शासन से खुश नहीं हूं| मुझे केरल से बहुत उम्मीदें हैं| मैं हमेशा कहता हूं कि मैं केरल में स्वतंत्र रूप से सांस लेता हूं| सबसे ज्यादा धार्मिक लोग केरल में हैं| ये भगवान का अपना देश है लेकिन मुझे केरल से प्यार है, क्योंकि यहां राजनीति में भगवान नहीं हैं|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.