चावल को कीड़ों से बचाने के लिए आजमाएं ये उपाय, आने वाले हैं आपके बहुत काम

KNEWS DESK- कई लोग घरों में काफी मात्रा में चावल रखते हैं, जिससे कि वो ज्यादा दिन तक चल सके| ऐसा करना बारिश के मौसम में भारी पड़ जाता है| क्योंकि ऐसे में नमी और सीलन के कारण चावल में कीड़े लगने लगते हैं| जिसके चलते लोग उन्हें फेक देते हैं लेकिन आज हम आपको आपकी इसी समस्या का समाधान बताएंगे| जिससे सालों तक आप अपने घर में चावल स्टोर करके रख सकते हैं|

चावल को कीड़ों से बचाने का उपाय 

तेजपत्ता- यदि आप घर में ज्यादा मात्रा में चावल रख रहे हैं तो आप उसमें तेजपत्ता के पत्ते मिला लें|  जिससे इसकी खुशबू के चलते चावल में कीड़े नहीं लगेंगे|

नीम की पत्तियां- आप चावल में नीम की पत्तियां डालें| इससे चावल महीनों तक खराब नहीं होता और अगर कोई कीड़े लग भी जाएं तो इससे वह मर जाते हैं|

लौंग- चावल से कीड़े हटाने के लिए आप लौंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|इससे चावल में कीड़े बिल्कुल नहीं पड़ेंगे|

धूप- अगर चावल में घुन लग जाए तो उसे कुछ देर धूप में रखें| गर्मी के कारण कीड़े भाग जाएंगे|

लहसुन- लहसुन की कलियां चावल से कीड़ों को दूर रखने का देसी तरीका है| इसके लिए लहसुन की 8-10 कलियों को छीलकर चावल के डब्बे में रखें|

About Post Author