मनी प्लांट के पौधे को सूखने से बचाएं, जानें मनी प्लांट की केयर करने के बेहतरीन टिप्स

KNEWS DESK : आपने अधिकतर लोगों के घर में मनी प्लांट का पौधा देखा होगा|कुछ लोग तो घर सजाने के लिए भी अपनी घर की बालकनी में यह पौधा लगाना पसंद करते हैं|लेकिन वास्तु के मुतबिक, यह पौधा घर में रखने से धन की वृद्धि होती है|कई बार ऐसा होता है कि इसकी ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती है और सुख कर मुरझा जाता है| इसको स्वस्थ और हरा-भरा रखने के लिए आपको ठीक प्रकार से देखरेख करना चाहिए|इसीलिए आज हम आपको बताएंगे मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए गार्डनिंग टिप्स…चलिए बताते हैं|

जब मनी प्लांट का पौधा सूखने लगे या इसके पत्ते मुरझाने लगें तो ऐसे में मनी प्लांट के पत्तों को ट्रिम करके पौधे की जड़ों को मिट्टी में रोपें| लेकिन ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा पानी नहीं देना है| साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि शुरु में इस पौधे में किसी तरह का उर्वरक खाद  इस्तेमाल न करें, वरना मनी प्लांट की जड़ें नस्त हो सकती हैं|

मनी प्लांट के पौधे को कुछ लोग घर के कोनों में सजावट के लिए रखना पसंद करते हैं|घर के कोने में पौधे को लगाने पर आपको समय-समय पर इसका पानी चेंज करना चाहिए और जब भी पानी बदलें तो इसमें आधी या एक गोली एस्प्रिन की भी डाल दें|ध्यान रखें कि मनी प्लांट का नॉड आपको पानी के अंदर ही रखना है तभी इसकी बेहतर बढ़ोत्तरी होगी|बहुत लोग मनी प्लांट को मिट्टी में लगाने के बाद इसकी देखभाल नहीं करते हैं| जबकि मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए इसकी देख-रेख में विशेष ध्यान देना चाहिए|

यदि आप खाद का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गोबर की खाद को सरसों की खली के साथ एक कटोरी पानी डालकर मिक्स कर लें| इस खाद का इस्तेमाल मनी प्लांट में करें| इससे मनी प्लांट का पौधा काफी हरा-भरा होने लगेगा साथ ही इसकी ग्रोथ में कई गुना बढ़ावा होगा| मनी प्लांट को धूप में न रखें क्योंकि इससे पौधे की पत्तियां जल जाती हैं|

About Post Author