खनन कारोबारी की मौत के मामले में IPS मणिपुर पाटीदार को किया गया बर्खास्त

KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश के महोबा के खनन कारोबारी की मौत के मामले में जेल में बंद IPS मणिलाल पाटीदार को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। महोबा के पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान खनन कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने उनके विरुद्ध भ्रष्ट्राचार के गम्भीर आरोप लगाए गए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर 7 सितम्बर 2020 को वायरल हुआ हुआ था। इसके दो दिन बाद खनन कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पाटीदार सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

दरअसल आपको बता दें कि सीएम योगी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए SIT गठित की थी। हालंकि इसके बाद वर्ष 2014 बैच का IPS मणिपुर पाटीदार और अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला सहित 4 सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इससे पहले पाटीदार को गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। कोर्ट के आदेश पर राजस्थान में उनकी सम्पत्ति को भी कुर्क किया गया था। उनके खिलाफ विजिलेंस ने भी मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी जांच चल रही है। लखनऊ जेल में बंद पाटीदार को बर्खास्त करने की सिफारिश राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से की थी।जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की सिफारिश पर अमल करते हुए बर्खास्त कर दिया है।

About Post Author