गर्मियों में इस तरह बालों को रखें हेल्दी, अपनाएं ये टिप्स

KNEWS DESK- गर्मियों में बालों की देखभाल करना अहम है, क्योंकि उन्हें धूप, गरम हवा, और प्रदूषण की वजह से नुकसान पहुंच सकता है| गर्मियों में बालों का हाल बहुत ख़राब हो जाता है, जिन्हें ठीक करने के लिए लोग तरह- तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं| वहीं आज हम आपको गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए कुछ बेहतरीन तरीके बताते हैं|

नियमित धोएं-  गर्मियों में, धूल, पसीना, और तेल की बढ़ती मात्रा के कारण, बालों को नियमित रूप से धोना बहुत जरुरी होता है| इससे बाल साफ़ रहते हैं और स्वस्थ रहते हैं|

3 Homemade hair oil recipes for strong and shiny hair!

धूप से बचें-  गर्मियों के मौसम में धूप में बालों को सीधे ना रखें और बालों के लिए स्प्रे या क्रीम का इस्तेमाल करते रहें, जिससे कि यदि आप बाहर निकलते हैं तो उन्हें धूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा|

रूखेपन से छुटकारा- अगर आपके बाल धूप और गर्मी के कारण रूखे और झड़ रहे हैं, तो तेल या हेयर मास्क का उपयोग करें| इससे उन्हें पोषण मिलेगा और ये उन्हें मुलायम भी बनाये रखेगा|

गर्म पानी से बचें-  गर्म पानी से बालों को बिल्कुल भी न धोएं आप ठंडे पानी का उपयोग करें| गर्म पानी बालों को सूखा और रूखा बना सकता है|  इन टिप्स को फॉलो करके आप गर्मियों में भी अपने बालों को हेल्दी रख सकते हैं|

About Post Author