हाथ-पैरों की बेजान स्किन की बढ़ाएं शान, इस तरह करें नींबू का इस्तेमाल

KNEWS DESK- दोपहर की तेज धूप से स्किन बिलकुल रूखी हो जाती है| खासतौर पर हाथ-पैरों की स्किन तो बेजान ही हो जाती है| दरअसल, हाथ पैर की स्किन हर वक्‍त धूल, हवा और धूप के टच में आने की वजह से ये डल, ड्राई और बेजान दिखने लगती हैं| आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको एक बहुत बढ़िया तरीका बताएंगे| जिससे आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी|

हाथ पैर की त्‍वचा को ब्राइट बनाने का तरीका
उपयोगी चीजें-
एक नींबू, आधा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर, आधा चम्‍मच कॉफी पाउडर, आधा चम्‍मच शैंपू

इस तरह बनाकर करें इस्तेमाल 

एक नींबू लें और उसे आधा काट लें| अब नींबू के ऊपर आधा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर डाल लें| अब इस पर शैंपू और आधा चम्‍मच कॉफी पाउडर भी डाल लें| फिर आप इस नींबू को आप अपनी रूखी स्किन पर हल्‍के हाथ से रगड़ना शुरू करें| कुछ देर रगड़ते हुए आप इसे पूरे स्किन पर फैलाएं|

अब आपको खुद अनुभव होने लगेगा कि आपकी स्किन सॉफ्ट और ब्राइट हो रही है| इसके बाद आप स्किन को पानी से अच्‍छी तरह धो लें| इससे ही दिन में आपके पैर की स्किन ब्राइट दिखने लगेगी| इसका इस्‍तेमाल आप हफ्ते में एक बार जरूर करें| इसके इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से धूप से हुई टैनिंग को दूर कर सकते हैं|

About Post Author