गर्मियों में कैसे बचाएं अपनी स्किन को टैनिंग से, जानिए घरेलू नुस्खे

KNEWS DESK-  गर्मियों में सभी अपनी स्किन को लेकर परेशान होते हैं, और सन टैन से कैसे अपनी स्किन को बचाएं इस बात को लेकर परेशान होते हैं  जिस पर कई लोग हजारों रुपए लगाकर अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं  मार्केट में सन टैन के लिए कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क आते हैं जो कि बहुत महंगे होते हैं हम आपको टैनिंग से बचने के लिए घरेलू मास्क के बारे में बताएंगे जो आप घर पर  असानी से बना सकते हैं जो कि कम दाम में बन जायेंगे और आपको टैनिंग से बिना किसी हार्म के बचा लेंगे| आइये जानते है ये घरेलू नुस्खे-

टमाटर मास्क

टमाटर में मौजूद स्किन-लाइटनिंग एजेंट टैनिंग को हल्का करने और उन्हें धीरे-धीरे हटाने में मदद करेंगे। सूरज की कठोर किरणों के संपर्क में आने के बाद टमाटर स्किन को शांत करने और पोषण देने में भी मदद करता है। बस टैन एरिया पर एक गीला टॉवल रखें और फिर उस पर टमाटर का गूदा लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद इसे धो लें। जिससे बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आप टैनिंग को कम कर सकते हैं|

नींबू और शहद का मास्क

टैन हटाने के लिए आप नींबू और शहद का उपयोग कर मास्क भी बना सकते हैं। नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचर के रूप में कार्य करता है और शरीर से टैनिंग हटाने में मदद करता है और शहद का इस्तेमाल करने से सॉफ्ट स्किन होती है|

एलोवेरा मास्क

एलोवेरा के कई फायदों से हम सभी परिचित हैं। पौधा त्वचा को डी-टैन करने में भी मदद कर सकता है। एलोवेरा की पत्ती से कुछ ताजा गूदा लें और इसमें थोड़ा पानी और किसी भी आवश्यक तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। लालिमा को कम करने और नमी को बहाल करने के लिए इसे टैन लाइन्स पर लगाएं।

बेसन और हल्दी का मास्क

एक और जादुई मिक्सचर जो आपके शरीर से टैनिंग को दूर कर सकता हैं , वह है बेसन और हल्दी। हल्दी, दूध, बेसन और थोड़ा सा गुलाब जल एक साथ मिलाएं और इस पेस्ट को अपने शरीर पर लगाएं और धोने से पहले इसे लगभग 20 मिनट तक रहने दें।  यह एक पुराना नुस्खा है जिसे उबटन भी कहते हैं जिसका  रिजल्ट काफी असरदार होता है|

दलिया और छाछ का मास्क

दलिया फीकी पड़ चुकी डेड स्किन को हटा देगा और इसे चमकाएगा जबकि छाछ सुखदायक एहसास प्रदान करता है। दलिया को छाछ में 5-10 मिनट के लिए भिगो दें और पेस्ट को अपने चेहरे या शरीर के टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। इसे धोने से पहले उस जगह मसाज करके साफ़ करने का प्रयास करें।

यह सभी मास्क आपको टैनिंग से बचाने में मदद करेंगे|

About Post Author