कासगंज में दो अलग-अलग बारातों में 4 दर्जन से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजन के शिकार

उत्तर प्रदेश, कासगंज। जनपद कासगंज में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गई बारात में 4 दर्जन से अधिक बाराती फूड प्वाइजन के शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है वही लोगों द्वारा सभी भर्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।

बता दें कि पहला मामला थाना ढोलना के गांव नगला रज्जी का है बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकापुर निवासी रोहित पुत्र अजय की बारात थाना ढोलना क्षेत्र के गांव रज्जी नगरा निवासी ओमप्रकाश की पुत्री दीक्षा के यहां गई थी, बताया जाता है कि बाराती नाश्ता कर रहे थे तभी बारात में आये नेत्रपाल, सुभाष, सतीश चंद्र, आशीष, विजयपाल सहित डेढ़ दर्जन बारातियों की तबीयत बिगड़ ना शुरू हो गई, लोगों द्वारा आनन-फानन में बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।

वहीं दूसरा मामला अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव इशेपुर का है, कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खिलौने निवासी शिवम पुत्र भरत सिंह की बारात अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव यीशुपुर निवासी सत्यपाल की पुत्री कविता के यहां गई हुई थी जब बराती खाना खा रहे थे तभी बारात में आए दूल्हा शिवम सहित लगभग तीन दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ ना शुरू हो गई आनन-फानन में 10 बारातियों को सीएचसी अमापुर भर्ती कराया गया, जहां से तीन बाराती कमल सिंह, अंजू, राजमाला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उनका उपचार जारी है, वहीं अन्य बारातियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ संजीव सक्सेना ने बताया कि नगला रज्जी में बारात आई हुई थी जिसमें लगभग 18 लोगों को उल्टी दस्त व सर दर्द की शिकायत हुई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव इशेपुर में बारात आई थी। जिसमें लगभग 35 मरीज उल्टी दस्त व सर दर्द की शिकायत हुई थे। जिनमें से 10 मरीजों को सीएचसी अमापुर में भर्ती कराया गया था जहां से 3 मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया है। जिनका उपचार जारी है। अन्य मरीजो का निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं।

About Post Author