केदारनाथ धाम को अपवित्र कर रहे शराब तस्कर, ऐसे किया आस्था से खिलवाड़

उत्तराखंड- अप्रैल 22 से 27 तक देवभूमि के चारों धामों के कपाट खुल गए। जिसके बाद से श्रद्धालु लगातार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा दर्शन को जा रहे हैं। केदारनाथ में अन्य तीन धामों की तुलना में अधिक तीर्थयात्री दर्शन को आ रहे है। लगातार होती बर्फबारी और खराब मौसम श्रद्धालुओं की कड़ी परीक्षा भी ले रहा है। बावजूद इसके लोग लगातार बड़ी संख्या में दर्शन को आ रहे हैं  लेकिन इस यात्रा को लगातार शराब तस्कर अपवित्र करने का काम कर रहे हैं। अब तक शराब तस्कर के ऐसे 19 मामले पुलिस ने पकड़े हैं। जिसमें 728 शराब की बोतलें पकड़ी गई थीं और ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीती रविवार को भी गौरीकुण्ड हाइवे पर चार शराब तस्करों समेत सात पेटी शराब पुलिस ने पकड़ी।

लगातार पकड़े जा रहे शराब तस्करी के मामले

चारधाम यात्रा में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते हैं लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि शराब तस्करों की बुरी नजर चारधाम यात्रा पर पड़ चुकी है। केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, फाटा रामपुर पर शराब तस्कर शराब को परोसने का काम कर रहे हैं हालांकि, पुलिस लगातार इनको पकड़कर सलाखों के पीछे डालने का काम कर रही है।

About Post Author