मेकअप के साथ साथ हाथों को भी बनाएं सुन्दर नए स्टाइल मेहंदी से

डिज़ाइन 2023: त्यौहार में लोग मेहंदी लगाना बहुत पसंद करते हैं, आज के दिन कई देशो में इएद मनाई जा रही है, ईद में खासतौर में महिलाएं काफी अच्छे तरीके से तैयार होती हैं, नए नए कपडे पहनकर मेकअप करके घर अनेक प्रकार के पकवान बनाकर काफी अच्छी तरह से ईद मनाई जाती है, लेकिन बिना मेहंदी के तो कितना भी तैयार हो लुक अधूरा ही लगता है, मेहंदी कोई काफी पाक और नेक माना जाता है, मेहंदी लगाने से हमारे हाथों के साथ साथ फेस की सुन्दरता में भी काफी फर्क पढता है, ईद हो या कोई भी त्यौहार हो घर में बहुत काम होता है, लेकिन फिर भी लोग सारा काम जल्दी ख़तम करके मेहंदी लगाने का टाइम निकाल ही लेती हैं, आइये हम तस्वीरों के माध्यम से कुछ डिज़ाइन आपको दिखाते हैं ये आपके लुक को पूरा करने में आपकी मदद करेंगी

इस तरह की डिज़ाइन आपके ऑउटफिट लुक पूरा कर देंगी, और आपको पसंद आएगी, यह साड़ी और लहंगे के लुक में काफी अच्छी लगेगी

यदि किसी को हाथो में भर भर कर मेहंदी लगाना पसंद हो तो इस प्रकार की मेहंदी भी लगा सकते हैं, यह मेहंदी लगाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा

यह मेहंदी दिखने में जितनी सुन्दर लग रही है , लगाने में उतनी ही आसान है, काफी जल्दी लग जाती है

 

कुछ लोग अपने हाथों में बिलकुल सिंपल मेहंदी लगाना पसंद करते हैं, तो ईद के मौके पर इस तरह की हलकी डिज़ाइन लगायें, और अपने हाथों को आकर्षक बनाये.

About Post Author