खस के पौधे से करे बम्पर कमाई

खस यानी वेटिवर एक तरह का झाड़ीनुमा फसल होता है इस फसल की खासियत सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे इस फसल की सबसे बड़ी खासियत है की ये किसी भी प्रकार की जलवायु व मिट्टी मे पोषित हो जाता है सूखा हो या बरसात ये हमेशा झाड़ीनुमा व हरा भरा देखने को मिलेगा इन्ही गुणों के चलते गुजरात ,तमिलनाडु ,कर्नाटक ,बिहार ,और उत्तरप्रदेश मे इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है सरकार भी एरोमा मिशन के तहत इसकी खेती के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसकी महत्वता के बिन्दु समझने के साथ प्रोत्साहन दे रही है आपको बता दे की खस का प्रत्येक भाग काम मे आता है जैसे जड़ जहा से निकलता है खस का तेल पत्ती इसका फूल जिससे बनते है महंगे इत्र ,संगधीय पदार्थ ,सोंदर्य प्रसाधन व दवाइया जिसकी खेती कर किसान कमा सकते है बढ़िया मुनाफा

कितना होगा मुनाफा ?
खस की खेती मे प्रति एकड़ लगात करीब 60 से 65 हजार रुपए तक बैठती है एक एकड़ मे आप आराम से 10 किलो खस का तेल निकाल सकते है जिसका बाजार मे मूल्य 20 हजार के करीब है ऐसे मे एक एकड़ से आप 2 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है

खेती कब करे ?
खस की सबसे महत्वपूर्ण खूबी यही है इसका किसी भी तरह की मिट्टी मे लग जाना 18 -24 माह के भीतर ये तैयार हो जाता है पर ध्यान रखिएगा की खस ठंड मौसम में नहीं उगता इसके अलावा भी एक बात जो इसे खास बनाती है की खस को किसी सिंचाई और खाद्य की जरूरत नहीं पड़ती इसकी जड़ों से तेल निकाला जाता है व ऊपरी भाग चारे ,ईधन ,व झोपड़ी बनाने मे काम आता है

About Post Author