प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से किया गया सम्मानित

KNEWS DESK… पीएम मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बृहस्पतिवार की देर रात पेरिस के प्रेसिडेंट पैलेस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने देश के सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड क्राॅस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी यह सम्माान पाने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं।

दरअसल आपको बता दें कि 14 वर्ष बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री फ्रांस के इस नेशनल डे परेड में शामिल होंगे। इससे पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे पेरिस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां के ला सीन म्यूजिकल में भारतवंशियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ‘फ्रांस आना मेरे घर आने जैसा है। भारत  के लोग जहां जाते हैं वहां मिनी इंडिया बना लेते हैं। मैं यह संकल्प लेता हूं कि मेरे शरीर का हर कण आपके लिए है। आज भारत वर्ल्ड ऑर्डर में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और हर चुनौतियों से निपटने में भारत का अनुभव एवं प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है।’

यह भी पढ़ें… चंद्रयान 3 का पीएम ने फ्रांस में किया जिक्र, बोले- “मुझे रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही है”

भारत के लोग UPI से एफिल टावर पर भी कर सकेंगे भुगतान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में बसे प्रवासियों से भारत में निवेश की अपील करते हुए कहा कि भारत में निवेश का मौका है। आप लोग फिर मत कहना कि मैंने बताया नहीं था। अब जल्दी ही भारतीय एफिल टावर पर भी UPI से भुगतान करेंगे। फ्रांस और भारत के लोगों के बीच का कनेक्शन और लोगों के बीच का आपसी विश्वास ही इस साझेदारी का सबसे मजबूत आधार है। यहां नमस्ते फ्रांस फेस्टिवल होता है, तो भारत में लोग बोन्सू इंडिया का आनंद उठाते हैं।’

यह भी पढ़ें…  फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, पीएम एलिजोबेथ बोर्न ने पेरिस के ओरली एयरपोर्ट किया जोरदार स्वागत

G-20 के द्वारा भारत कर रहा है 200 से ज्यादा बैठकें 

गौरबतल हो कि भारत इस समय G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। पहली बार किसी देश की अध्यक्षता में ऐसा हो रहा है कि उस देश के कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं। पूरा G-20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है। भारत अगले 25 सालों में विकसित होने के अपने लक्ष्य पर काम कर रहा है। आज हर इंटरनेशनल एजेंसी कह रही है कि भारत आगे बढ़ रहा है।’

About Post Author