Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 1,109 नए मामले, 24 घंटे में 43 की मौत

भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नये मामले सामने आए जबकि गुरुवार को कोरोना के 1,033 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. एक दिन में 43 लोगों की मौत हुई है जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है.

भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत

भारत में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 11,492 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 1,213 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,00,002 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.

79.29 करोड़ किए गए टेस्ट

देशभर में कुल 4,53,582 कोरोना टेस्ट किए गए. इसी के साथ अभी तक कोरोना के 79.29 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.23 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.24 प्रतिशत है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शुक्रवार की सुबह तक 185.38 करोड़ से अधिक हो गया. यह 2,23,73,869 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से अबतक 2.11 करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.

About Post Author