एल्विश यादव करना चाहते हैं उर्फी की ड्रेस डिजाइन, जानिये आउटफिट डिजाइन के बारे में

KNEWS DESK- उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं| उर्फी हमेशा ही कुछ ऐसे फैशन लुक में नज़र आती हैं जो फैन्स को हैरान कर देता है| हाल ही में उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंची थीं| जहां उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया| एल्विश यादव ने उर्फी के लिए ड्रेस डिजाइन करने की ख्वाहिश भी जताई|

बिग बॉस ओटीटी 2 में उर्फी का स्वागत

सीजन 1 की कंटेस्टेंट रही उर्फी जावेद कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंची थीं| अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी को देख घरवाले  हैरान रह गए और सभी ने उर्फी का गर्मजोशी से वेलकम किया| पूजा भट्ट ने उर्फी को ‘लीजेंड’ कहा तो वहीं बेबिका धुर्वे ने गले लगाकर उनका स्वागत किया| इसी बीच उर्फी ने एल्विश यादव के साथ एक मजाक भी किया, जिसके बाद यूट्यूबर ने उर्फी के लिए एक आउटफिट डिजाइन करने की इच्छा भी जताई|

उर्फी जावेद की स्क्रू ड्रेस ने किया हैरान

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पहुंचने के बाद कहती हैं – मुझे लगता है, कि बिग बॉस मुझ से इंस्पायर हुए| यही कारण है कि रीसाइक्लिंग का सब्जेक्ट यहां है| जैसे मैं अपनी शानदार ड्रेसेस बनाती हूं| उर्फी ओटीटी 2 में स्क्रूसहित कई रिसाइकिल्ड चीजों से बनी ड्रेस पहनीं थीं|

एल्विश बनाएंगे उर्फी के लिए सलवार सूट

उर्फी जावेद एल्विश यादव के पास जाती हैं, उनसे कहती हैं कि वह उनके लिए कौन सा ड्रेस डिजाइन करना चाहेंगे| उर्फी ने पूछा, मेरे लिए कैसा आउटफिट बनाओगे? जिस पर एल्विश ने कहा , “मैं बनाऊंगा, सूट सलवार”

फिनाले एपिसोड में पहनने का किया वादा

उर्फी कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं नहीं पहनती| मैं जो पहनती हूं वह मुझे पसंद है| एल्विश कहते हैं कि वह उर्फी के लिए ग्रीन कलर का सलवार सूट डिजाइन करेंगे| जिसके बाद उर्फी ने भी फिनाले एपिसोड में पहनने का वादा किया|

खूब रोईं थीं उर्फी

उर्फी ने शो के बिग बॉस सीज़न 1  से अपने एलिमिनेशन के बारे में भी बात की उर्फी ने कहा कि जब मैं पिछले सीजन के पहले हफ्ते में घर से बाहर हो गई थी तो मैं बहुत रोई थी| मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे ड्रेस बहुत ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे हैं और तभी मैंने इसमें परमानेंटली आगे बढ़ाने का फैसला किया| उर्फी ने आउटफिट को लेकर ऑनलाइन हमला करने वाले ट्रोल्स को भी जवाब दिया और कहा, ट्रोलिंग का मुझ पर असर पड़ता है क्योंकि मैं अपनी इनसिक्योरिटी के कारण बाहर नहीं आ सकती और लोगों से नहीं मिल सकती हूं|

About Post Author